महाराजगंज, जुलाई 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर दी जाने वाली रकम को प्रधानों और सचिवों के लिए कमाई का जरिया भी बना लिया है। जिले में छह ब्लाकों के 121 ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। शासन से 2021 में ग्राम निधि खाता छह से धनराशि निकासी पर रोक लगने व खाता को निष्प्रयोज्य किए जाने के बाद भी छह ब्लाकों के 121 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सचिवों ने ग्राम खाता छह से धनराशि को निकाल लिया। इस धनराशि को विभाग को वापस करना था, लेकिन उसे जल्दी निकालकर खर्च भी कर दिया गया। मामला पकड़ में आने के बाद डीएम संतोष कुमार शर्मा ने 121 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर इन लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई तय है। अ...