उन्नाव, जनवरी 20 -- बांगरमऊ। तहसील क्षेत्र के अवैक गांव में सरकारी चारागाह की भूमि पर जबरन कब्जा कर पक्का निर्माण किया जा रहा है। हलका लेखपाल के निर्माण पर रोक लगाने के बावजूद कार्य जारी है। गांव के प्रियांशु पटेल ने एसडीएम बृजमोहन शुक्ला को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि गांव का एक युवक राजस्व अभिलेखों में दर्ज सरकारी चारागाह भूमि पर बीते कई दिन से कब्जा कर भवन निर्माण कर रहा है। शिकायत पर लेखपाल मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। उसके बावजूद मंगलवार को भी निर्माण कार्य जारी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गांव की बाजार और पंचायत घर पर अरसे से निजी कब्जा बना हुआ है। शिकायतकर्ता ने एसडीएम से सरकारी भूमि पर जारी अवैध निर्माण पर रोक लगाने और कब्जे से बाजार और पंचायत घर मुक्त कराने की मांग उठाई है। एसडीएम ने कानूनगो और हल्का ले...