सीवान, नवम्बर 23 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के दिलसादपुर गांव के राजेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर बीएनएस की धारा 163 के आदेश का उल्लंघन का करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। इसमें उसने अपने पड़ोसी योगेन्द्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, प्रकाश सिंह, रमाकांत सिंह तथा गोपालपुर गांव के बिट्टू कुमार पटेल को आरोपित किया है। अपने आवेदन में उसने कहा है कि निजी भूमि पर अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायलय से बीएनएस की धारा 163 के तहत निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया है। लेकिन इन पड़ोसियों द्वारा कानून का उलंघन करते हुए जबरदस्ती निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसका विरोध करने पर उसने इनलोगों पर गाली - गलौज करते हुए उसे मारपीट कर घायल कर देने, गले से सोने का चैन छीन लेने तथा पांच लाख रूपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। एफआईआर ...