बगहा, जुलाई 26 -- बेतिया । पश्चिम चंपारण के सिविल सर्जन के द्वारा जिले के विभिन्न पीएचसी में 60 एनएम के किए गए स्थानांतरण को निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. विनोद कुमार सिंह ने अनुमोदित कर दिया है। जिससे ऐसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेन्द्रों ) एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंचने वाले मरीजो को सुविधा मिलेगी। इन केन्द्रों पर एक भी एएनएम पदस्थापित नहीं थी। सिविल सर्जन के आदेश को निदेशक प्रमुख ने 24 जुलाई को अनुमोदित कर दिया है। मामला यह है कि सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने इन स्वास्थ्य उपकेन्द्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया था तो उन्हें शिकायत मिली थी कि इन केन्द्रों पर एक भी एएनएम की तैनाती नहीं है। जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं अन्य जगहों पर एक से...