जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना - गया एनएच समेत जिले के सभी सड़क मार्गों पर विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान बढ़ा दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस के जवानों के अलावा डायल 112 मोबाइल फोर्स एवं संबंधित थाने की पुलिस हर तरह के वाहनों की जांच कर रहे हैं। विधि - व्यवस्था को लेकर रोको - टोको अभियान चलाकर संदिग्ध चेहरे से पूछताछ की जा रही है। खामियां पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाए गए चेकिंग अभियान में बुधवार की देर रात तक कई वाहन सवार पकड़े गए जिनसे जुर्माने के रूप में 94 हजार रुपए राजस्व की वसूली की गई। बताया गया है कि ज्यादातर बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले लोग पकड़े गए थे। उनसे जुर्माना तो लिया ही गया साथ हीं...