मेरठ, अगस्त 5 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंडलीय समीक्षा बैठक में भाग लेने ऊर्जा भवन पहुंचे सरधना विधायक अतुल प्रधान को पुलिस अफसरों ने बाहर ही रोक दिया। इस पर अतुल प्रधान नाराज होकर ऊर्जा भवन के बाहर धरने पर बैठ गए। बाद में अतुल प्रधान मुख्यमंत्री से मिले और अपनी बात रखी। ऊर्जा भवन सभागार में मुख्यमंत्री के स्तर पर मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ उनके विकास कार्यो को लेकर बैठक थी। बैठक के लिए सांसद, विधायक, मंत्री, एमएलसी सभी पहुंचे। विकास कार्यो पर चर्चा होनी थी। इसी दौरान सरधना विधायक अतुल प्रधान भी वहां पहुंच गए। वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनका नाम नहीं है। अतुल प्रधान ऊर्जा भवन के बाहर धरने पर बैठ गए। एडीएम सिटी और अन्य अधिकारी उनसे बातचीत करने पहुंचे। बाद में उन्हें मिलने के लिए बुलाया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर म...