वाराणसी, अगस्त 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बाढ़ से घिरे क्षेत्रों में सतर्कता की दृष्टि से बिजली विभाग ने करीब 54 ट्रांसफॉर्मरों आपूर्ति रोक दी है। इससे लगभग चार हजार परिवार प्रभावित है। अष्ठम, षष्ठम और चतुर्थ डिविजन से जुड़े इलाके इनमें सर्वाधिक प्रभावित हैं। वहीं, पूर्वांचल-डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। सबसे पहले वह हुकुलगंज पहुंचे। इसके बाद कुछ ग्रामीण इलाकों में गए। इस दौरान अधिकारियों से रोकी गई आपूर्ति के बाबत जानकारी ली। निर्देश दिया कि बाढ़ का पानी पहुंचे पर तत्काल इलाके की बिजली बंद कर दी जाए। जिससे किसी तरह के हादसे की संभावना न रहे। प्रभावित इलाकों में अधिकारी और लाइनमैन नजर रखें। बिजली संबंधी किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई हो। वाराणसी जोन प्रथम के मुख्य अभियंता राकेश पांडेय ...