मोतिहारी, नवम्बर 17 -- मोतिहारी । रोइंग क्लब से नेशनल हाईवे एग्रीकल्चर कार्यालय तक सड़क का निर्माण होगा। जिससे छतौनी से मीनाबाजार जाने वाले को जाम से छुटकारा मिलेगा। सड़क निर्माण से मीना बाजार जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत भी होगी। सड़क का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग करेगी। यह सड़क 760 मीटर लंबा व 5 से 11 मीटर चौड़ा होगा। सड़क निर्माण कार्य में विभाग करीब तीन करोड़ रुपये खर्च करेगी। जानकारी देते हुए पथ निर्माण विभाग मोतिहारी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य अगले वर्ष जनवरी माह से शुरु होने की संभावना है। विभाग के द्वारा सड़क निर्माण कार्य करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य होने पर छतौनी से मीना बाजार जाने वाले को जाम से निजात मिलेगी। सड़क निर्माण का कार्य अभी प्रक्रि...