कुशीनगर, दिसम्बर 10 -- बड़हरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। विशुनपुरा ब्लाक के गांव रोआरी के टोला नरकटिया में एक सप्ताह के भीतर बुखार और उल्टी-दस्त की चपेट में आने के कारण दो बच्चियों की मौत के बाद मंगलवार को सीएचसी मंशाछापर की स्वास्थ्य टीम पहुंची और बुखार और उल्टी-दस्त से पीड़ित आधा दर्जन बच्चों के खून का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। रोआरी के टोला नरकटिया गांव में रविवार की देर रात बुखार और उल्टी-दस्त से लालबाबू की आठ वर्षीय बालिका किंजल की रामकोला सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। बीते दो दिसंबर की रात सात वर्षीय पुत्री सलोनी की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई थी। मंगलवार को सीएचसी मंशाछापर की स्वास्थ्य टीम नरकटिया गांव पहुंची और गांव में बुखार, उल्टी-दस्त तथा पेट दर्द से पीड़ित काजल 15 वर्ष पुत्री रामनरेश चौहान, गोलू 4 वर्ष पुत्र संतोष...