नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इतन ही मैचों की वनडे सीरीज को मेजबान बांग्लादेश ने 2-1 से जीता था, लेकिन टी20आई सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश की टीम अपनी सरजमीं पर हार गई। 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे रॉवमैन पॉवेल ने वेस्टइंडीज के लिए मैच को पलटा, जिन्होंने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए और टीम को मैच विनिंग स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान शाई होप ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। गेंदबाजी जयडेन सील्स और जेसन होल्डर ने योगदान दिया। मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला सही साबित होता नजर नहीं आ रहा था, क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम 6-7 रन प्रति ओवर के हिसाब से बल्लेबाजी करती नजर आ रही थी। आखिर में कप्तान शाई ...