रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। हरदाग-तुपुदाना स्थित रॉय इंटरनेशनल स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। खूंटी रोड स्थित यह स्कूल प्राकृतिक वातावरण में बना है और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां एनईपी-2020 आधारित पाठ्यक्रम के तहत स्मार्ट क्लासरूम में पढ़ाई कराई जाती है। खेलकूद, रोबोटिक्स और गणित लैब की विशेष व्यवस्था है। जानकारी www.royinternationalschool.com और 9204556565, 9204456565 पर ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...