बागेश्वर, फरवरी 23 -- बागेश्वर , संवाददाता। सूरजकुंड स्पोर्ट‌्स क्लब की प्राइजमनी महिला-पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग समापन हो गया है। महिला में रायल स्टेडियम तथा पुरुष वर्ग में पीके सटरिंग हाउस की टीम ने फाइनल मैच जीता। उन्हें नगद धनराशि के अलावा ट्राफी भेंट की गई। बीडी पांडेय कैंपस खेल मैदान में रविवार को महिला वर्ग में जिम कार्बेट नेशनल स्कूल तथा रॉयल स्टेडियम के मध्य फाइनल खेला गया। जिसमें रॉयल स्टेडियम ने टॉस जीता। जिम कार्बेट नेशनल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। टीम के उर्मिला दानू ने 41 रन बनाए। स्टेडियम ने 10 ओवरों तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल जीता। टीम की बसंती कोरंगा ने सर्वाधिक रन 34 रनों का योगदान दिया। पुरुष वर्ग का फाइनल पीके हाउस तथा बाबा बागनाथ क...