नई दिल्ली, जुलाई 23 -- साड़ी एक ऐसा पारंपरिक परिधान है, जो हर उम्र की महिलाओं को पहनना पसंद होता है। यूं कहें कि साड़ी एक टाइमलेस आउटफिट है, जो आज भी उतनी ही एलिगेंट लगती है, जितना सालों पहले लगती थी। हालांकि साड़ी सिलेक्ट करते वक्त सही रंग चूज करना बेहद जरूरी होता है। खासतौर से अगर आपको साड़ी में रॉयल और एलिगेंट लुक चाहिए, तो कुछ खास कलर आपको सिलेक्ट करने चाहिए। ये रंग हर स्किन टोन पर फबते हैं और देखने में बेहद क्लासी भी लगते हैं। किसी फंक्शन में रानी-महारानी वाला रॉयल अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो बिना ज्यादा सोचे-समझे इन रंगों की साड़ी अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल कर लें।पाउडर ब्लू कलर पेस्टल शेड्स अपने आप में बहुत रॉयल और क्लासी लगते हैं। खासतौर से पाउडर ब्लू कलर तो हमेशा से ही रॉयल आउटफिट्स का हिस्सा रहा है। पाउडर ब्लू शेड में शिफॉन और ...