नई दिल्ली, जुलाई 17 -- रॉयल लुक चाहिए तो गोल्डन कलर की साड़ी पहनें। ये एफर्टलेसली आपको क्लासी और रीगल लुक देगी। वेडिंग फंक्शन में अगर आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो अपने लिए गोल्डन कलर की साड़ी को कैरी करें। लेकिन कई सारी महिलाएं कंफ्यूज रहती हैं कि आखिर गोल्डन साड़ी के साथ किस तरह की ज्वैलरी और लिपस्टिक को मैच करें। जिससे ब्यूटीफुल लुक दिखे। तो ये टिप्स आपके काम आएंगी।गोल्डन साड़ी के साथ ज्वैलरी मैच करने का तरीका अगर आपकी साड़ी का गोल्डन कलर बिल्कुल ब्राइट है तो साथ में ग्रीन स्टोन ज्वैलरी इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है। ग्रीन लेयर्ड नेकपीस या फिर चोकर नेकपीस को साड़ी के साथ पेयर करेंगी तो रॉयल लुक मिलेगापोल्की ज्वैलरी करें मैच अगर साड़ी का कलर लाइट है या फिर पेस्टल शेड में गोल्डन दिख रहा तो साथ में पोल्की ज्वैलरी ब्यूटीफुल दिखेगी...