बदायूं, जून 3 -- गांव बेहटा गुसाईं में चल रहे बीजीपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को बेहटा चैंपियंस और बेहटा रॉयल राइडर्स टीम के मध्य क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बेहटा चैंपियंस टीम ने बेहटा रॉयल राइडर्स को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बेहटा चैंपियंस के कप्तान कौशिक पुरी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। बेहटा रॉयल राइडर्स की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 60 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद 61 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी बेहटा चैंपियंस ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। टीम के उप कप्तान आर्यन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर लालमन कोहली, सुमित गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, सोनू पुरी, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे। .

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...