लखनऊ, जून 22 -- रॉयल फैमली ऑफ अवध की ओर से छोटा इमामबाड़ा में हुसैनाबाद ट्रस्ट और अवकाफ को लेकर हुई बैठक में हुसैनाबाद ट्रस्ट के गिरते मानक और ध्वस्त होते दो ऐतिहासिक गेट के बाहर अतिक्रण पर चर्चा की गई। कहा गया कि गेट का अधिकतर भाग गिर जाने से ऐतिहासिक निशानियों के समाप्त होने का खतरा है। रॉयल फैमिली के लोगों ने अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को बताया कि मोहर्रम के मात्र चार दिन बचे हैं। ट्रस्ट की तरफ से दो शाही जुलूस उठाए जाते हैं। ट्रस्ट के हर इमामबाड़े में मजलिसें होती हैं और तबर्रुक का वितरण किया जाता है, लेकिन बांटे जाने वाले तबर्रुक की गुणवत्ता को लेकर पिछले कई वर्षों से लगातार शिकायतें आ रही हैं। इस व्यवस्था को भी ठीक किया जाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि ट्रस्ट का बजट हर तीन साल में बढ़ाया जाता रहा है तो बंटने वाले त...