बोकारो, अगस्त 2 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रॉयल पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 में रक्षा बंधन के पावन अवसर पर विद्यार्थियों के बीच राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से 6 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने रंग-बिरंगे धागों, मोतियों, चमकीले सितारों, और पर्यावरण अनुकूल सामग्री से सुंदर राखियाँ तैयार कीं। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान व रचनात्मकता का विकास करना था। विद्यालय की प्रधानाचार्य रूपम गुप्ता ने कहा ऐसी गतिविधियाँ बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के साथ-साथ उनमें भारतीय संस्कृति के मूल्यों को भी विकसित करती हैं। इस आयोजन ने न सिर्फ छात्रों में सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया, बल्कि आपसी प्र...