बोकारो, सितम्बर 26 -- रॉयल पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के प्रांगण में शुक्रवार को नवरात्र उत्सव का आयोजन किया गया। इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर कक्षा नर्सरी, एलकेजी, प्रेप और एक के बच्चों ने नवदुर्गा, काल भैरव व महिषासुर का रूप धारण किया। रॉयल पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रूपम गुप्ता की ओर से सबसे पहले नवदुर्गा का पूजन किया गया। उन्होंने कहा दुर्गा पूजा में नौ दुर्गा की शक्ति की पूजा की जाती है। सभी शिक्षकों के द्वारा भगवती गीत प्रस्तुत किया गया व अंत में सभी बच्चे, शिक्षक व शिक्षिकाओ ने मां दुर्गा की आराधना में डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...