हापुड़, नवम्बर 28 -- रॉयल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन का शुभारंभ विद्यालय के सचिव अमरेश चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि खेलकूद केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह सोचने की क्षमता बढ़ाने, समस्याओं को सुलझाने की कला विकसित करने और टीमवर्क की भावना को मजबूत करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने यह भी बताया कि खेल विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने और सीखने को मज़ेदार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस बीच कई प्रतिस्पर्धाओं ने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। लांग जम्प प्रतियोगिता में छात्राओं श्रेणी में अपेक्षा ने बाज़ी मारी, वहीं छात्र वर्ग में विशु प्रथम रहे। शॉट पुट में छात्राओं में काव्य एवं छात्रों में ज़ुबैर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोमांच से भरे टग ऑफ़ वॉर मुकाबले में छात्राओं तथा छात्रों द...