बोकारो, अगस्त 14 -- बोकारो। रॉयल पब्लिक स्कूल जनवृत 4 मे बुधवार को वस्त्र -सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चे राधा कृष्ण, वासुदेव ,देवकी, यशोदा मैया,ऋषि बलराम ,कंस नंद बाबा, बाल गंगाधर तिलक महिषासुर इत्यादि की वेशभूषा में आए। इस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा की जियाअंशु ,पलक ,अनन्या आदित्य ,एलकेजी कक्षा की मोहित आराध्या, दीप्ति, अर्चना साक्षी प्रेप कक्षा क्लास की संवि अंजलि अनन्या, कक्षा 1 की शोभित आयशा प्रत्यूष कक्षा 2 की रणवीर, निखिल, अंकिता अंशिका, सुरभि, कक्षा 4 के रुद्र ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...