बोकारो, जून 26 -- रॉयल पब्लिक स्कूल में बिना आग जलाए बिना पकाए व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने फलों से सलाद, पानी पुरी, मकई से सलाद, सब्जियों से सैंडविच, फलों से सैंडविच, विभिन्न फलों का उपयोग करके मोर, मिल्क शेक आम का जूस, भेलपुरी, बटाटा पुरी इत्यादि व्यंजन बनाएं । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रूपम गुप्ता ने कहा विद्यालय में इस तरह के क्रियाकलाप से बच्चों की अनोखी प्रतिभा व उनके कार्य कौशल का पता चलता है। उन्होंने बच्चों की ओर से बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजन की भूरी- भूरी प्रशंसा की। यह समस्त कार्यक्रम होप हाउस की ओर से संचालित किया गया। इसे संपन्न कराने में शिक्षिका ज्योति कुमारी, शकुंतला देवी, ऋषभ कुमार, संचिता, संगीता कुमारी, पूजा ने अपना ...