बोकारो, नवम्बर 13 -- रॉयल पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में ड्रग्स से बचाव पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस भाषण प्रतियोगिता में स्कूल के पांचवी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने ड्रग्स नहीं लेने को लेकर भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें छात्र-छात्राओं ने ड्रग्स का सेवन करने वाले लोगों को हो रही बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी l इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य रूपम गुप्ता के बताया कि वर्तमान समय में युवा वर्ग ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं l जिसके कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है l इसके लिए युवा वर्ग को ड्रग्स से होने वाली हानि के बारे में जागरूक करने की जरूरत है l मौके पर स्कूल की शिक्षिका सुधा सिन्हा, विभा रानी ,पार्वती सिंह समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...