मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- नगर के डाकबंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में रविवार को 21वां स्टेट लेवल जीत-कुने-डो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिलारी, झांसी, दिल्ली, फर्रुखाबाद और बागपत के स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जीत कुने डो मार्शल आर्ट्स चैम्पियनशिप का उदघाटन मुख्य अतिथि बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने किया। इस दौरान बिलारी विधायक को जीत कुने डो मार्शल आर्ट्स संघ के मुख्य सचिव मोहम्मद रईस सलमानी, ट्रेजरर रानी, उत्तर प्रदेश मार्शल आर्ट्स संघ के मुख्य सचिव अंकुर कौशिक, प्रबंधक मौहम्मद हस्सान उर्फ फैजी को विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार सर ने बुके भेंट करके स्वागत किया। इस दौरान बिलारी विधायक ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं खेल की भावना को बढ़ावा मिलता ह...