काशीपुर, जुलाई 25 -- काशीपुर। रॉयल पंजाबी ग्रुप में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शुक्रवार को रॉयल पंजाबी ग्रुप ने रामनगर रोड स्थित एक होटल में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि रितु भल्ला ने किया। डांस परफॉर्मेंस के तहत शीतल अरोड़ा, दीक्षा चावला, शशांक चावला ने सोलो डांस किया। जबकि पूनम अरोड़ा, दीप्ति अरोड़ा, शालू अरोड़ा, ममता सेठी, रितु कौर, कोमल सुयाल ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। रिल प्रतियोगिता में नौ महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें पलक अरोड़ा विनर रहीं। सेल्फी प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागियों में से शामली रहेजा विनर रहीं। जहां तीज क्वीन नैंसी चीमा रही। जहां फिल्म अभिनेता आनंद बलराज ने विनर की घोषणा की। वहीं सुषमा चिकारा और प्रीति कपूर प्रतियोगिताओं की जज रह...