नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- हरियाणा की लोकप्रिय डांसर और एंटरटेनर सपना चौधरी अपने देसी और एलिगेंट फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनका नया साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें उनका स्टाइल, ग्रेस और कॉन्फिडेंस देखने लायक है। हल्के शेड की इस फ्लोरल हैंड-वर्क साड़ी में वह एकदम रॉयल और फोटो-रेडी लग रही हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने साड़ी को बखूबी स्टाइल भी किया है और परफेक्ट फैशन गोल्स दे रही हैं। आइए देखें इस लुक की पूरी स्टाइलिंग डिटेल्स- साड़ी डिटेल्स: पेस्टल फ्लोरल मैजिक सपना ने पेस्टल न्यूड-शेड नेट साड़ी पहनी है। साड़ी पर 3D फ्लोरल एंब्रॉयडरी, मिनी सीक्वेन वर्क और ग्लास-बीड डिटेलिंग की गई है। बॉर्डर पर मल्टीकलर थ्रेडवर्क इसे और भी रिच वाइब देता है। पल्लू पर फुल फ्लोरल वर्क इस आउटफिट का सबसे स्टेटमेंट हिस्सा है। ...