बदायूं, नवम्बर 24 -- बदायूं, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जीएस हीरो जूनियर प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच एसके मैदान में साइन ब्लास्टर और रॉयल चैलेंजर के मध्य खेला गया। साइन ब्लास्टर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुये छह ओवर में तेजी से रन बनाते हुये बड़ा स्कारे खड़ा कर दिया। निर्धारित 20 ओवर खेलते हुये तीन विकेट के नुकसान पर 161 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसमें सर्वाधिक रन ओपनर बल्लेबाज हर्षित शंखधार ने 67 रन 51 गेंद में 10 चौके के साथ बनाये। कप्तान विशाल ने 36 रन बनाये। लाज पटेल ने 17 गेंद में 26 रन बनाये। रॉयल चैलेंजर्स के सफल गेंदबाजों में एक-एक विकेट कृष्णा रितिक और हिमांशु यादव ने लिया। रॉयल चैलेंजर की टीम 79 रनों पर आउट हो गई। साइन ब्लास्टर ने दूसरा मैच 80 रनों से जीता। मैन ऑफ प्लेयर विशाल राज...