नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 37वें मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब और बेंगलुरु के बीच एक दिन के बाद ही दोबारा मुकाबला हो रहा है, पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था। पंजाब अपनी पुरानी टीम के साथ ही उतरी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बदलाव किया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे लियाम लिविंगस्टोन को टीम ने बाहर का रास्ता दिखाया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में एक बदलाव किया है। रोमारियो शेफर्ड को लियाम लिविंगस्टोन की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई हैं। रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद पाटीदार ने कहा ...