बिजनौर, जून 23 -- चांदपुर की मिट्टी में जन्मा एक युवक भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट की बुलंदियों को छू रहा है। मोहल्ला कटकुई का रहने वाला मोहम्मद फ़ाज़िल अली जिसने गली-कूचों में गेंद और बल्ले की दोस्ती से शुरुआत की। अब अंतर्राष्ट्रीय सितारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलने जा रहा है। यह केवल फाजिल की नहीं, बल्कि चांदपुर, बिजनौर और हर छोटे शहर की जीत है। जहां सपनों को अक्सर साधनों की कमी से कुचल दिया जाता है, लेकिन फाजिल ने यह साबित कर दिया कि हौसले बुलंद हों तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। गौरतलब है कि देश की प्रतिष्ठित टेनिस बॉल लीग द लीजेन-जेड टी-10 में मोहम्मद फाजिल अली को 'ए-कैटेगरी का खिलाड़ी घोषित किया गया है। चयन की कठिन प्रक्रिया से गुजरते हुए उन्हें 'रॉयल चौलेंजर्स दिल्ली फ्रेंचाइज़ी ने अपनी टीम में शामिल किया और इस टीम की कप्तानी न्यूजीलैंड क...