मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के रामलीला मैदान पर आयोजित बेसिक प्रीमियर लीग में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। इनमें रॉयल चैलेंजर्स भोगांव और जागीर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स भोगांव ने कैप्टेन कैलिबर टीम को 78 रन से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने 15 ओवर में छह विकेट खोकर 154 रन बनाए। टीम की ओर से विकास दुबे ने 58 रन, नितिन मुकेश ने 53 रन और नीरज यादव ने 22 रन का योगदान दिया। कैप्टेन कैलिबर की ओर से सतीश ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैप्टेन कैलिबर की टीम 11 ओवर में मात्र 76 रन पर सिमट गई। राहुल यादव ने 28 रन की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में रॉयल चैलेंजर्स भोगांव के राहुल यादव ने तीन और नितिन मुकेश...