गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। रॉयल क्लब और फरोग ए अदब ने संयुक्त रूप से कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सतीश केडिया के लिए शनिवार शाम को सदर प्रखंड के पहाड़ीडीह में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें शहर के जाने-माने शायरों और कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ समीर राज चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलाम सरवर नवाब उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्हाज अनीस अहमद व मंच संचालन सरफराज चंद ने की। मौके पर फरोग ए अदब के कवियों ने अपनी कविताओं और शायरी के माध्यम से सतीश केडिया को बधाई दी। तसौव्वार वारसी, अल्हाज मशकूर मैकश, राशिद जमील, जावेद हुसैन जावेद, सलीम परवाज, सरफराज चांद, एकरामुल हक वली, निजामुद्दीन जहूरी, सद्दाम हुसैन सद्दाम, वसीम अंसार...