मैनपुरी, नवम्बर 28 -- मैनपुरी। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के बैनरतले क्रिश्चियन खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को खेले गए मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ने एजे फिटनेस को 39 रनों से हराया। आज शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच हिंद क्रिकेट क्लब और सीजी स्पोर्ट्स के मध्य सुबह 10 बजे मैच खेला जाएगा। खरगजीत मिश्र मैमोरियल जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को रॉयल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णलिया। टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन बनाए। बल्लेबाज आदर्श चौहान ने 48, मनीष यादव 33 व अमित यादव ने 20 रन बनाए। एजे फिटनेस के अभिषेक अग्निहोत्री और देवा चौहान ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एजे फिटनेस की टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन ही बना स...