जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- बागबेड़ा की रॉयल कॉलोनी में मंगलवार को जमीन विवाद के दौरान सेना के जवान पर हमला कर दिया गया। यह घटना थाना से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुई। जानकारी के अनुसार, रॉयल कॉलोनी निवासी रूपेश कुमार, जो सेना में कार्यरत हैं, अपने भूखंड पर निर्माण कार्य करा रहे थे। इस दौरान पास के राजू गोस्वामी, ब्रजेश गोस्वामी और सौरभ गोस्वामी अपने साथ अमित सिंह (बड़ौदा घाट चौक निवासी) तथा करीब 25 से 30 लोगों के साथ पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की। पीड़ित पक्ष के अनुसार, मौके पर मौजूद लोगों के बीच झड़प और मारपीट की घटना घटी। रूपेश कुमार का कहना है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने निर्माण स्थल पर लगी दीवारें तोड़ीं और लोहे की सामग्री उठा ले गए। इसके बाद उन्होंने डायल 100 पर कई बार कॉल कर पुलिस से मदद मांगी, लेकिन सहायता देर से पहुंची। घटना ...