नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- रॉयल एनफील्ड ने गोवा में चल रहे Motoverse 2025 इवेंट में अपनी पॉपुलर क्रूजर बाइक Meteor 350 का एक नया स्पेशल एडिशन "Sundowner Orange" लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.18 लाख रुपये रखी है। कीमत के मामले में यह स्टैंडर्ड मॉडल से 27,649 रुपये ज्यादा महंगी है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसकी बुकिंग 22 नवंबर, 2025 से शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं लॉन्च हुई बाइक की खासियत के बारे में विस्तार से।डिजाइन में मिला प्रीमियम टच नई Meteor 350 Sundowner Orange की सबसे बड़ी खासियत इसकी यूनिक पेंट स्कीम और टूरिंग-रेडी लुक है। जहां स्टैंडर्ड मॉडल में फायरबॉल ऑरेंज, फायरबॉल ग्रे, स्टेलर मैट ग्रे, स्टेलर मरीन ब्लू, ऑरोरा ग्रीन, ऑरोरा रेड और सुपरनोवा ब्लैक जैसे कई कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, स्पेशल एडिशन क...