नई दिल्ली, अगस्त 25 -- रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) लंबे समय से अपनी हिमालयन इलेक्ट्रिक बाइक की टेस्टिंग कर रही है। खास बात यह है कि कंपनी इस एडवेंचर बाइक को पहाड़ी इलाकों, खासकर लद्दाख जैसे मुश्किल रास्तों पर परख रही है। पहले भी कंपनी ने प्री-प्रोडक्शन मॉडल की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अब सामने आई नई क्लियर इमेजेस ने बाइक के बारे में और जानकारी खोल दी है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें रॉयल एनफील्ड के किसी ऑफिशियल राइड इवेंट से लीक हुई हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन नई ई-हिमालयन में सबसे बड़ा बदलाव इसका ऑल-इलेक्ट्रिक सेटअप है। लेटेस्ट तस्वीरों में बाइक को LED हेडलैम्प, टॉल विंडस्क्रीन, ब्लैक-सिल्वर साइड पैनल, और नए LED इंडिकेटर्स के साथ देखा गया। इसमें लंबी सिंगल-पीस सीट, रियर लगेज रैक, गोल्डन स्पोक व्हील्स...