नई दिल्ली, जुलाई 27 -- रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) इन दिनों अपनी नई 750cc बाइक पर तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में कंपनी 750cc प्लेटफॉर्म पर बनने वाली पहली पूरी तरह फेयर्ड बाइक कॉन्टिनेंटल GT-R 750 को लेकर लगातार चर्चा में है। यह बाइक कंपनी की रेसिंग सीरीज वाली GT-R 650 से इंस्पायर लग रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जिनमें इसका डिजाइन पहले से ज्यादा साफ नजर आ रहा है। यह बाइक भारतीय मार्केट में साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।कुछ ऐसी होगी डिजाइन टेस्टिंग के दौरान लीक हुए स्पॉई शॉट्स से यह साफ हो गया है कि यह मॉडल बेस वैरिएंट जैसा है। इसमें ज्यादा क्रोम फिनिश नहीं है लेकिन इंजन और ट्विन एग्जॉस्ट पर हल्का क्रोम टच दिया गया है जो इसे GT 650 की झलक देता है। पिछले टेस्ट मॉडल्स में मैट ब्लैक इंजन और ब्लैक्ड...