नई दिल्ली, मई 21 -- भारत की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अब एक नई दिशा में कदम बढ़ा रही है। खबर है कि कंपनी जल्द ही एक नई 250cc की बाइक लॉन्च करने वाली है, जो दिखने में क्लासिक तो होगी ही, लेकिन तकनीक के मामले में बेहद मॉडर्न भी होगी। सबसे चौंकाने वाली बात? इस बाइक का इंजन भारत में नहीं, बल्कि चीन की कंपनी CFMoto से लिया जा सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए खुशखबरी! सामने आई पहली इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग डेटहाइब्रिड इंजन का इशारा इस नई 250cc बाइक में जो इंजन लगाया जाएगा, वो सिर्फ छोटा और किफायती नहीं होगा, बल्कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के लिए तैयार भी होगा। यानी आने वाले समय में इस इंजन को इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों से चलने वाला बनाया जा सकता है। इससे ...