नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स 2025 इवेंट में बुलेट 650 को पेश कर दिया। बुलेट पहले से ही एक बहुत पॉपुलर नाम है जिसने कई पीढ़ियों के राइडर्स को साथ रखा है। ट्विन सिलेंडर अपग्रेड इसके कस्टमर्स के लिए एक रोमांचक टर्निंग पॉइंट है। उम्मीद है कि यह 2026 की शुरुआत में बिक्री के लिए आ जाएगी। कंपनी ने अभी तक कीमत शेयर नहीं की है। रॉयल एनफील्ड की 650 ट्विन फैमिली में शामिल होने से यह मॉडर्न परफॉर्मेंस और लंबी दूरी तक चलने की क्षमता के साथ और बेहतर हो जाएगी। बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में बुलेट सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी है। बुलेट 650 का स्टांस लंबा और नीचा है, जिसमें एक चौड़ी सिंगल-पीस 'बेंच' सीट और एक आरामदायक राइडिंग ट्रायंगल है जो निश्चित रूप से बुलेट जैसा ही लगता है। टैंक में हाथ से पेंट की गई गोल्ड पिनस्ट्राइप्स और व...