नई दिल्ली, मई 15 -- देश की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल ब्रांड रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अब एक नई क्रांति लाने जा रही है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली C6 (Flying Flea C6) की लॉन्चिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया है। यह दमदार इलेक्ट्रिक बाइक फाइनेंशियर इयर 2026 की चौथी तिमाही (यानि जनवरी से मार्च 2026) में भारतीय बाजार में दस्तक देगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति को लगा स्विफ्ट, वैगनआर या फ्रोंक्स का दिखेगा दम! लेकिन बदल गई पूरी कहानीफ्लाइंग फ्ली C6 की एंट्री रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए फ्लाइंग फ्ली (Flying Flea) नाम से एक नया ब्रांड लॉन्च किया है। फ्लाइंग फ्ली C6 (Flying Flea C6) इस सीरीज की पहली बाइक होगी, जिसके बाद S6 नाम की एक और बाइक भी जल्द लाइनअप में...