नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारतीय राइडर्स के दिलों पर दशकों से राज कर रही है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बड़ा कदम उठाने जा रही है। हाल ही में चेन्नई की सड़कों पर रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक क्रूजर FF C6 (Royal Enfield Electric FF C6) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह वही बाइक है, जिसे पहली बार पिछले साल EICMA शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था। उम्मीद है कि यह बाइक 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकती है। यह भी पढ़ें- लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा इस बाइक का खुमार, बिक्री में बनी नंबर-1रॉयल एनफील्ड FF C6 की फ्लाइंग फ्ली डिजाइन यह बाइक पुराने जमाने की रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली (Royal Enfield Flying Flea-1942-45) पर आधारित है। गोल हेडलैम्प, गिर्डर फोर्क्स और क्लासिक रियर-व्यू मिरर इसके रेट्रो लुक को और ...