नई दिल्ली, जून 11 -- रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने की लंबे समय से चर्चा चल रही है। कंपनी ने पहली बार इटली के मिलान में 2023 EICMA शो में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश भी किया था। तब कंपनी ने HIM-E नामक इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर का एक कच्चा प्रोटोटाइप पेश किया था। जिसे हिमालयन इलेक्ट्रिक भी कहा जा रहा है। HIM-E के बाद, रॉयल एनफील्ड ने 2024 EICMA शो में मोटरसाइकिलों की फ्लाइंग फ्ली रेंज भी पेश की थी, जिसमें FF.C6 और FF.S6 शामिल थीं। अब, ऐसा लगता है कि कंपनी ने HIM-E के प्रोडक्शन वर्जन को तैयार कर लिया है। दरअसल, इस यूनिट को लद्दाख के एक होटल में गया है। यहां रॉयल एनफील्ड का मैनेजमेंट कथित तौर पर इसकी टेस्टिंग कर रहा था। हिमालयन भारत के एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल सेगमेंट में आधारशिला रही है। एक मोटरसाइकिल में टूरिंग और ऑफ-रोडिंग में...