नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल हिमालयन का नया माना ब्लैक कलर लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपए तय की गई है। कीमत की घोषणा गोवा में मोटोवर्स 2025 में की गई, जो आज से शुरू हुआ। यह नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन दुनिया के सबसे ऊंचे और मुश्किल रास्तों में से एक माना पास से इंस्पायर्ड है। हिमालयन माना ब्लैक में डीप स्टेल्थ ब्लैक फिनिश है जो काफी आकर्षक लगती है। इसका इंजन, USD फोर्क और ट्यूबलेस, वायर-स्पोक रिम भी ब्लैक फिनिश में हैं। बाइक में ब्लैक रैली हैंड गार्ड, एक रैली और एक हाई-माउंट रैली मडगार्ड भी हैं। बता दें कि कंपनी ने इसी महीने पेश किया था। माना ब्लैक वैरिएंट में रैली से इंस्पायर्ड रियर प्रोफाइल और एक लंबी और सपाट सीट दी गई है, जो मुश्किल रास्तों पर बेहतर कंट्रोल देती है। इसमें एल्युमीनियम ब्र...