नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- रॉयल एनफील्ड ने भारत में चल रहे Motoverse 2025 इवेंट में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea FF.S6 को पेश किया है। इसे इस साल की शुरुआत में EICMA में भी दिखाया गया था। अब इसे भारत में पहली बार लाइव अनवील किया गया है। बता दें कि FF.S6 रॉयल एनफील्ड की पहली जनरेशन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का ब्लूप्रिंट बनने जा रही है। यह एक लाइटवेट इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर है जिसे खास तौर पर शहर में रोजाना इस्तेमाल के साथ-साथ वीकेंड पर खराब सड़कों और हल्के-फुल्के ऑफ-रोड ट्रेल्स के लिए डिजाइन किया गया है। बाइक 2026 के आखिर तक बाजार में उतारी जाएगी।कुछ ऐसा है डाइमेंशन डिजाइन की बात करें तो FF.S6 पूरी तरह से स्क्रैम्बलर थीम पर बेस्ड है। फ्रंट में USD फोर्क सस्पेंशन दिया गया है और व्हील सेटअप में 19-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर व्हील इस्तेमा...