नई दिल्ली, फरवरी 21 -- भारतीय मार्केट में जावा 350 का लिगेसी एडिशन (Jawa 350 Legacy Edition) लॉन्च हो गया है। यह लिमिटेड वर्जन बाइक नई जावा 350 के लॉन्च होने के एक साल पूरे होने के बाद आई है। कंपनी ने बाइक को 1.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर विस्तार से।धांसू हैं बाइक के फीचर्स लॉन्च हुई नई बाइक में टूरिंग वाइजर, पिलियन बैकरेस्ट और क्रैश गार्ड जैसे विशेष बिट्स हैं। इसके अलावा, जावा एक लेदर कीचेन और मोटरसाइकिल का स्केल मॉडल भी दे रही है। बता दें कि जावा 350 लिगेसी एडिशन पहले केवल 500 ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। मार्केट में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के साथ होगा।कुछ ऐसा है बाइक का इंजन दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर जावा 350 लिगेसी एडिशन में स्टैंड...