नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी नवंबर, 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो एक बार फिर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) कंपनी की बेस्ट-सेलिंग मॉडल बन गई। बीते महीने क्लासिक 350 को कुल 34,793 नए ग्राहक मिले। इस दौरान क्लासिक 350 की बिक्री में सालाना आधार पर 26.46 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक एक साल पहले यानी नवंबर, 2024 में यह आंकड़ा 27,514 यूनिट था। आइए जानते हैं इस दौरान कंपनी के दूसरे मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से।तीसरे नंबर पर खिसक गई बुलेट 350 बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हंटर 350 रही। हंटर 350 ने इस दौरान 36.53 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 20,793 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर...