नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- रॉयल एनफील्ड की सितंबर 2025 की मॉडल वाइज सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 9 मॉडल बेच रही है। इसमें क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350, मीटियोर 350, हिमालयन, 650 ट्विन जैसे कई दमदार मॉडल शामिल हैं। 350cc या उससे ज्यादा ऊपर के इंजन वाली सेल्स लिस्ट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा हमेशा कायम रहता है। खास बात ये है कि GST 2.0 के बाद कंपनी के सभी 9 मॉडल को सितंबर में सालाना आधार पर ग्रोथ मिली है। कंपनी के लिए उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली बुलेट 350 एक बार फिर नंबर-1 पर रही। रॉयल एनफील्ड की मॉडल वाइज सेल्स की बात करें तो क्लासिक 350 की सितंबर 2025 में 40,449 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2024 में इसकी 33,065 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 7,384 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे सालाना आधार पर 22.33% की ग्रोथ मिली। बुलेट 350 ...