नई दिल्ली, मार्च 18 -- भारत में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइकर्स की पहली पसंद बनी हुई है, और फरवरी 2025 के सेल्स आंकड़े इस बात का सबूत हैं। कंपनी ने इस महीने कुल 80,799 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल फरवरी (67,922 यूनिट्स) की तुलना में 18.96% ज्यादा है। क्लासिक 350 (Classic 350), बुलेट 350 (Bullet 350) और हंटर 350 (Hunter 350) ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) और शॉटगन 650 (Shotgun 650) की नई लॉन्चिंग से कंपनी की ग्रोथ को और बढ़ावा मिला। यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आई ये नई होंडा बाइक, नए कलर ने बढ़ाई लोगों की धड़कनकौन-सी बाइक कितनी बिकी? साल-दर-साल (YoY) तुलना करने पर पता चलता है कि फरवरी 2024 के मुकाबले फरवरी 2025 में क्लासिक 350 की बिक्री 30,641 यूनिट्स के साथ टॉप पर पर है। इसने 8.23% की ग्रोथ ...