नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 88,050 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल मार्च 2024 की बिक्री (66,044 यूनिट्स) के मुकाबले 33.32% ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी के लिए जैसे सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन गई है। इस बाइक ने बुलेट और सस्ती हंटर 350 को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली है। आइए कंपनी की अन्य बाइक्स का हाल जानते हैं। यह भी पढ़ें- इस साल के अंत तक होगी 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा की एंट्री! जानिए डिटेल्ससबसे आगे कौन? क्लासिक 350 (Classic 350) हमेशा की तरह इस बार भी रॉयल एनफील्ड की टॉप सेलिंग बाइक रही। मार्च 2025 में इसकी 33,115 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 29.82% ज्यादा है।...