नई दिल्ली, फरवरी 20 -- रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने एक बार फिर से अपनी बिक्री के जरिए बाजार में धाक जमाई है। जनवरी 2025 में कंपनी ने कुल 81,052 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की जनवरी में बिके 70,556 यूनिट्स से 14.88% अधिक है। दिसंबर 2024 में बिके 67,891 यूनिट्स की तुलना में भी 19.39% की वृद्धि दर्ज की गई। यानी RE ने साल दर साल 10,496 यूनिट्स और महीने दर महीने 13,161 यूनिट्स की बढ़ोतरी दर्ज की है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि जनवरी 2025 में कौन सी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक्स सबसे ज्यादा बिकीं और किसने मार्केट में धमाल मचाया है। यह भी पढ़ें- पहले आओ पहले पाओ... सिर्फ 100 लोग ही खरीद पाएंगे रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइक1- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रही नंबर-1 रॉयल एनफील्ड की बिक्री में क्लासिक 350 नंबर-1 रही। इसने सबसे ज्यादा बिक्री ह...