नई दिल्ली, जुलाई 22 -- रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भारत में रॉयल सफर का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। जून 2025 में कंपनी ने कुल 76,957 यूनिट्स बेचकर जबरदस्त 16.4% सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है। मई 2025 के मुकाबले भी मामूली 1.5% की ग्रोथ देखने को मिली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! मारुति ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक SUVकौन सी बाइक सबसे ज्यादा बिकी? रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 (Classic 350) कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक रही। जून में इसकी 29,172 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 17.61% ज्यादा है। बुलेट 350 (Bullet 350) रेट्रो बाइक लवर्स की फेवरेट बाइक है, जिसने 17,092 यूनिट्स की दमदार बिक्री की और सालाना आधार पर 77.86% की जबरदस्त ग्रोथ दिखाई। हंटर 350 (Hunte...