नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने सितंबर 2025 में अपनी अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की है। इस महीने कंपनी ने कुल 1,24,328 मोटरसाइकिल्स बेचीं, जो पिछले साल सितंबर 2024 की 86,978 यूनिट्स के मुकाबले 43% ज्यादा है। इसके अलावा एक्सपोर्ट्स में भी जबरदस्त बढ़त देखी गई। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में 350cc मॉडल (क्लासिक, बुलेट, हंटर) रहे। पिछले महीने 10,755 मोटरसाइकिल्स विदेश भेजी गईं, जबकि पिछले साल यही संख्या 7,653 यूनिट्स थी। यह भी पढ़ें- ट्रॉयम्फ ला रही नई 350cc मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड के CEO ने कहा कि B. गोविंदराजन ने कहा कि फेस्टिव सीजन की शुरुआत हमारे लिए अविश्वसनीय रही। हमने अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की है और सितंबर में 1 लाख+ रिटेल यूनिट्स पार कर ली ह...